google.com, pub-6370463716499017, DIRECT, f08c47fec0942fa0 AlfaBloggers Best Bloggers Team Of Asia : Rich Or Poor

Monday 10 February 2014

Rich Or Poor


एक बार एक महिला पिकनिक के दौरान एक फ़ाइव स्टार होटल में ठहरी। उस महिला का एक बच्चा था जिसकी उम्र साल, दो साल थी।

"क्या बच्चे के लिए एक कप दूध मिलेगा?", बच्चे की माँ ने होटल के मैनेजर से पूछा।

मैनेजर: "Yes mam, it’s just for Rs. 120"

महिला: "ठीक है, एक कप दूध भिजवा दीजिए"

घर लौटते समय बच्चे को फिर से भूख लगी तो उस महिला ने गाडी को सड़क किनारे एक टूटी झोपड़ी में बनी चाय की दुकान पर रोका और वहाँ से दूध लेकर बच्चे की भूख को शांत किया।

दूध के पैसे पूछने पर बूढा दुकान मालिक बोला, "बेटी हम बच्चे के दूध के पैसे नहीं लेते। रास्ते के लिए थोड़ा और लेती जाओ, बच्चा है, भूख तो लगेगी ही।“

घर लौटते वक़्त बच्चे की माँ के मन में एक सवाल बार-बार घूम रहा था,

 “अमीर कौन? 

फ़ाइव स्टार होटल वाला या टूटी झोपड़ी वाला?”

अजीब है आम आदमी भी



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.